Coronavirus Effect : Thailand, China, Japan, Italy की Tourist place पर पसरा सन्नाटा | Boldsky

2020-03-14 150

Coronavirus, which has caused more than 3100 deaths worldwide, is having a bad effect on the world market. Corona has also severely affected the tourism industry around the world. Religious and tourist places, once buzzing with tourists, have been silent for the last few days. People have lost their way by traveling to countries like China, Italy.

दुनियाभर में 3100 से ज्यादा लोगों की मौत का कारण बने कोरोनावायरस का असर विश्व बाजार पर भी बुरी तरह पड़ रहा है। विश्वभर के पर्यटन उद्योग को भी कोरोना ने बुरी तरह प्रभावित किया है। कभी पर्यटकों से गुलजार रहने वाले धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर पिछले कुछ दिनों से सन्नाटा पसरा हुआ है। चीन, इटली जैसे देशों की यात्रा करने से तो लोगों ने तौबा ही कर ली है। भगवान विष्णु के सबसे बड़े हिंदू मंदिर के रूप में कंबोडिया स्थित अंगकोरवाट मंदिर दुनियाभर में प्रसिद्ध है। बताया जाता है कि हर साल यहां करीब 20 लाख पर्यटक पहुंचते हैं। लगभग हर दिन यहां पर्यटकों की भीड़ रहती है, लेकिन इन दिनों यहां एक तरह का सन्नाटा पसरा हुआ है। यहां आने वाले पर्यटक नदारद हो गए हैं।

#CoronavirusEffect #CoronavirusTourismEffect #Covid19TourismEffect